रामनवमी के पावन अवसर पर सेक्टर 82 स्थित निरंजनी अखाड़ा ब्रम्हचारी कुटी में कोरोना महामारी के नाश के लिए मां भगवती की पूजा आराधना की गई। महंत ओम भारती जी महाराज के सानिध्य में आचार्य महेश पाठक शास्त्री द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ के उपरांत विधि विधान से सभी देवताओं का पूजन कराया गया। मंत्रोच्चार के बीच हवन प्रारम्भ हुआ। हवन में समुचित दूरी पर बैठकर दुर्गा शप्तशती के मंत्रों द्वारा आहुति डाली गयीं। हवन के उपरांत आरती व प्रसाद वितरण हुआ।

इस मौके पर संयोजक राघवेंद्र दुबे ने कहा कि विश्व व्यापी महामारी से जाने कितने लोग असमय काल के गाल में समा गए। दुर्गा सप्तशती के पाठ व हवन द्वारा शक्ति स्वरूपा मां जगदम्बे से प्रार्थना की गई कि इस महामारी से भारत सहित पूरे विश्व की रक्षा करें। मां भगवती सभी रोगों, महामारी से रक्षा करने में समर्थ है वह सबका कल्याण करें। सभी से आग्रह है कि इस विषम परिस्थिति में सरकार के निर्देशों का पालन करें और सभी स्वस्थ रहें इसके लिए माता रानी से प्रार्थना करें।
इस अवसर पर महंत मृत्युंजय गिरी, विजय भारती मौजूद रहे।