पापा ने बेटी के ये शब्द सुनकर एक घडी को तो सन्न रह गए.
फिर सामान्य होते हुए बोले:- ठीक है पर पहले मैं तुम्हारे साथ मिलकर उसकी परीक्षा लेना चाहता हूँ, तभी होगा तुम्हारा विवाह वैभव से…कहो मंज़ूर है ?
‘बेटी चहकते हुए बोली -”हाँ मंज़ूर है मुझे ..
वैभव से अच्छा जीवन साथी कोई हो ही नहीं सकता..वो हर परीक्षा में सफल होगा ..आप नहीं जानते पापा वैभव को !’
अगले दिन कॉलेज में नेहा जब वैभव से मिली तो उसका मुंह लटका हुआ था..
वैभव मुस्कुराते हुए बोला:- क्या बात है स्वीट हार्ट..इतना उदास क्यों हो ….तुम मुस्कुरा दो वरना मैं अपनी जान दे दूंगा .”
नेहा झुंझलाते हुए बोलीr -‘वैभव मजाक छोडो….पापा ने हमारे विवाह के लिए इंकार कर दिया है …अब क्या होगा ?
वैभव हवा में बात उडाता हुआ बोला होगा क्या…हम घर से भाग जायेंगे और कोर्ट मैरिज कर वापस आ जायेंगें .”
नेहा उसे बीच में टोकते हुए बोली पर इस सबके लिए तो पैसों की जरूरत होगी..क्या तुम मैनेज कर लोगे ?”
ओह बस यही दिक्कत है …मैं तुम्हारे लिए जान दे सकता हूँ पर इस वक्त मेरे पास पैसे नहीं …हो सकता है घर से भागने के बाद हमें कही होटल में छिपकर रहना पड़े..तुम ऐसा करो तुम्हारे पास और तुम्हारे घर में जो कुछ भी चाँदी-सोना-नकदी तुम्हारे हाथ लगे तुम ले आना …वैसे मैं भी कोशिश करूंगा …कल को तुम घर से कहकर आना कि तुम कॉलेज जा रही हो और यहाँ से हम फुर्र हो जायेंगे…सपनों को सच करने के लिए !”
नेहा भोली बनते हुए बोली:- पर इससे तो मेरी व् मेरे परिवार कि बहुत बदनामी होगी ”
वैभव लापरवाही के साथ बोला:- बदनामी वो तो होती रहती है …तुम इसकी परवाह मत करो..”
वैभव इससे आगे कुछ कहता उससे पूर्व ही नेहा ने उसके गाल पर जोरदार तमाचा रसीद कर दिया..
नेहा भड़कते हुयी बोली:- हर बात पर जान देने को तैयार बदतमीज़ तुझे ये तक परवाह नहीं जिससे तू प्यार करता है उसकी और उसके परिवार की समाज में बदनामी हो ….और तू प्रेम का दावा करता है…बदतमीज़ ये जान ले कि मैं वो अंधी प्रेमिका नहीं जो पिता की इज्ज़त की धज्जियाँ उड़ा कर ऐय्याशी करती फिरूं. कौन से सपने सच हो जायेंगे…
जब मेरे भाग जाने पर मेरे पिता जहर खाकर प्राण दे देंगें ! मैं अपने पिता की इज्ज़त नीलाम कर तेरे साथ भाग जाऊँगी तो समाज में और ससुराल में मेरी बड़ी इज्ज़त होगी …वे अपने सिर माथे पर बैठायेंगें…
और सपनों की दुनिया इस समाज से कहीं अलग होगी…हमें रहना तो इसी समाज में हैं …घर से भागकर क्या आसमान में रहेंगें ? है कोई जवाब तेरे पास..
पीछे से ताली की आवाज सुनकर वैभव ने मुड़कर देखा तो पहचान न पाया..नेहा दौड़कर उनके पास चली गयी और आंसू पोछते हुए बोली:- पापा आप ठीक कह रहे थे। ये प्रेम नहीं केवल जाल है जिसमे फंसकर मुझ जैसी हजारों लडकियां अपना जीवन बर्बाद कर डालती हैं !!”
सही कहा बिटिया, इतने में पापा ने वैभव को गर्दन से पकड़ लिया और बोले:- बेटी तुम अभी यह नहीं जानती कि इसका असली नाम वैभव नहीं “वसीम “है, और यह एक “मुस्लिम “है। यह कलावा,” तिलक “जो तुम देख रही हो, यह एक छलावा है जो कि तुम जैसी भोली ओर मासूम लड़कियों को फसाने के लिए यह इस्तेमाल करते हैं। भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि तुमने मुझे समय पर बता दिया वरना…. कहते हुए पापा की आंख भर आई
नेहा इस नई जानकारी से हैरत में पड़ गई ओर आंखों में पश्चाताप के आंसू भरकर बोली, पापा मुझे माफ़ कर दो, अब मै कभी भी ऐसी कोई गलती नहीं करूंगी ओर अपनी सारी सहेलियों को सारे समाज को इन जैसे राक्षसों से बचाने के लिए काम करूंगी।
आप इसे पुलिस के हवाले कर दो
पापा आज अपनी प्यारी बेटी को बड़ा ओर स्याना होते महसूस कर रहे थे।
पढ़ो और हर बेटी को शेयर करो या अपने साथ अपनी बेटी बहिंन को कहानी की तरह अपने साथ पढ़ाने की कोशिश करो ताकि उनकी आंखें कुछ हद तक खुल सकें
- अयोध्या राम मंदिर निर्माण में दान करने से पहले इन बातों का रखे ख्याल।
- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आखिरी इच्छा क्या है ?
- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत पर सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी।
- कोविड-19 के लिए भारत तैयार, कुछ ही देर में शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा अभियान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई